मॉर्निंग वॉक पर गए जज को,कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने दी जान से मारने की धमकी

कानून के रखवालो को देश की राजधानी में कुछ लोग जान से मारने की धमकी देकर चले जाते हैं। ताजा मामला दिल्ली के द्वारका क्षेत्र के ककरोला इलाके से सामने आई हैं। बताया जा रहा हैं कि,दिल्ली के एक अदालत के जज को दो अज्ञात व्यक्तियों ने जान से मारने की धमकी दी हैं। घटना 1 अप्रैल को हुई थी जब जज साहब टहलने के लिए मॉर्निंग वॉक पर निकले थे।

दरअसल, अदालत के जज टहलने के लिए निकले थे,उस वक़्त वह कार में सवार थे। उसी दौरान कार सवार दो व्यक्तियों ने जानबूझकर जज के सामने अपनी कार रोकी और लगातार हॉर्न बजाकर उनका ध्यान अपनी तरफ केंद्रित करने लगे। जब जज साहब ने उनकी ओर देखा तो उनमे से एक व्यक्ति ने कथित रूप से धमकी दी और कहा कि “अगर जीना हैं,तो काम बोला करो।” इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए।

इस मामले में 16 अप्रैल को FIR दर्ज की गई। FIR में बताया गया है कि जज उस समय कार की नंबर प्लेट को नोट नहीं कर सके। पुलिस इस मामले में आस-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज जांच कर रही हैं। साथ ही पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं। पुलिस का कहना हैं कि अभी यह साफ नहीं है कि धमकी का मकसद क्या था और क्या यह किसी पुराने विवाद या किसी केस से संबंधित है जिसमें जज शामिल रहे हों। फिलहाल इस मामले में आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जारी हैं।

Leave a Comment