हॉर्न बजाने पर हुआ विवाद: कंझावला धटना के बाद दिल्ली के राजौरी गार्डन मे कार चालक ने युवक को आधा किलोमीटर घसीटा

कार चालकों द्वारा एक युवती को 23 किलोमीटर तक घसीट कर ले जाने वाला कंझावला मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक इसी तरह का मामला सामने आया है, जहाँ, हॉर्न बजाने के कारण शुरू हुए विवाद के बाद आरोपित कार ड्राइवर ने युवक को कार के बोनट के सहारे आधा किलोमीटर तक घसीटा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली के राजौरी गार्डन क्षेत्र में हॉर्न बजाने को लेकर दो लोगों के बीच झगड़ा हुआ । झगड़े के बीच बात बिगड़ गई। गुस्साए कार ड्राइवर ने वहाँ खड़े युवक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद युवक कार के बोनट में फँस गया। हालाँकि, इसके बाद कार सवार ने गाड़ी रोकने की बजाय युवक को आधा किलोमीटर तक घसीटा है।
CCTV विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Narender Dhawan
Author: Narender Dhawan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *