The post Pro-tem speaker:-कौन होते हैं प्रोटेम स्पीकर, कैसे होता है इनका चुनाव? first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.
]]>कौन है भर्तृहरि महताब? क्या होता है? प्रोटेम स्पीकर और कैसे चुने जाते हैं प्रोटेम स्पीकर?
कौन है भर्तृहरि महताब ?
भर्तृहरि महताब भारत के 18वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर चुने गए है । वो ओडिशा के कटक से लगातार सात बार से सांसद हैं।
वह राजनीतिक के साथ एक लेखक भी हैं और सामाजिक कामों में भी योगदान देते हैं। बीजू जनता दल की टिकट पर 1998 में पहली बार कटक लोकसभा चुनाव लड़ा और जीतकर संसद पहुंचे। इसके बाद उन्होंने कटक सीट से 1999, 2004, 2009, 2014 और 2019 में लगातार जीत दर्ज की। 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजद को छोड़ पहली बार भाजपा से चुनाव लड़ा और सातवीं बार सांसद बने है।
अब ये अगले स्थायी अध्यक्ष की नियुक्ति तक वे सदन में स्पीकर की सभी जिम्मेदारियां निभाएंगे।
क्या होता है प्रोटेम स्पीकर?
प्रोटेम स्पीकर एक अस्थायी पद होता है। यह तब तक के लिए होता है, जब तक संसद को लोकसभा स्पीकर नहीं मिल जाता है। ऐसे में संसद के ही किसी सदस्य को प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। प्रोटेम स्पीकर का प्रमुख काम नव-निर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाना होता है, जिससे संसद की कार्यवाही आगे बढ़ सके।
कैसे चुने जाते हैं प्रोटेम स्पीकर??
सांसदों के चुने जाने के बाद सरकार का विधायी विभाग वरिष्ठ सांसदों की लिस्ट तैयार कर प्रधानमंत्री के पास भेजता है। इनमें तीन नामों पर मुहर लगाई जाती है और यह सुझाव राष्ट्रपति को भेज दिया जाता है। राष्ट्रपति की ओर से सांसदों को शपथ दिलाने के लिए कुल तीन संसद सदस्य को नियुक्त किया जाता है।
The post Pro-tem speaker:-कौन होते हैं प्रोटेम स्पीकर, कैसे होता है इनका चुनाव? first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.
]]>The post 18वी लोकसभा का सत्र आज से शुरू, प्रधानमंत्री समेत सभी सांसदों ने ली शपथ first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.
]]>18वीं लोकसभा के लिए सदन के नेता के रूप में हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ली। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिला रहे हैं। मोदी के बाद अमित शाह, राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान समेत सांसद शपथ ले रहे हैं।
इसके विपरीत नवनिर्वाचित सांसदों के शपथ ग्रहण के बीच इंडिया ब्लॉक ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता ने हमें तीसरी बार अवसर दिया है। हमारी जिम्मेदारी तीन गुना बढ़ गई है। इसलिए मैं देशवासियों को भरोसा देता हूं कि अपने तीसरे कार्यकाल में हम तीन गुना मेहनत करेंगे और तीन गुना परिणाम प्राप्त करेंगे।
हम लोगों को नाटक, हंगामा नहीं चाहिए। देश को नारे नहीं, substance चाहिए। देश को एक अच्छा विपक्ष चाहिए, एक जिम्मेदार विपक्ष चाहिए।
वहीं कांग्रेस सांसद के सुरेश ने मोदी सरकार पर लोकसभा की परंपरा तोड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने लोकसभा की परंपरा का उल्लंघन किया है। अब तक परंपरा यह थी कि जो सांसद सबसे ज्यादा बार चुना जाएगा, वही प्रोटेम स्पीकर होगा।
यदि 18वीं लोकसभा के सांसदों के उम्र को देखें तो सबसे ज्यादा 166 सांसद 50-60 आयु वर्ग के हैं। जबकि 60-70 आयु वर्ग में 161, 40-50 में 110, 70-80 वर्ग में 52, 30-40 आयु वर्ग में 45, 20-30 में सात तथा 80+ में एक सांसद हैं। 64 फीसदी यानी 346 सांसद राष्ट्रीय दलों से चुनाव जीतकर आए हैं। राज्य स्तर के दलों के 179 सांसद चुनकर आए हैं 11 सांसद गैर मान्यता प्राप्त दलों के हैं तथा सात निर्दलीय हैं।
18वीं लोकसभा में इस बार 281 सांसद (52 फीसदी) ऐसे हैं, जो पहली बार चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं।
The post 18वी लोकसभा का सत्र आज से शुरू, प्रधानमंत्री समेत सभी सांसदों ने ली शपथ first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.
]]>The post दिल्ली : कल होगा नए संसद भवन का उद्घाटन ,दिल्ली की सभी सीमाएं रहेंगी सील, ट्रैफिक एडवाजरी जारी first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.
]]>नए संसद भवन के उद्घाटन पर विपक्षी दलों के विरोध के चलते दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। उद्घाटन कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था उसी तरह होगी, जैसे 26 जनवरी और 15 अगस्त को होती है। 28 मई की सुबह से दिल्ली की सभी सीमाओं को सील कर दिया जाएगा। जरूरी वाहन को छोड़कर किसी भी वाहन को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए फूल-प्रूफ प्लान तैयार किया जा रहा है। पुलिस की गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें हो रही हैं। पुलिस ने गृह मंत्रालय से अर्धसैनिक बल की और कंपनियां मांगी हैं। सभी पड़ोसी राज्यों से वाहनों को दिल्ली की सीमाओं से पहले ही रोकने को कहा है, ताकि जाम जैसी समस्या न हो। इसके अलावा, सोशल मीडिया के जरिये लोगों से सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की जाएगी।
उद्घाटन कार्यक्रम में कई वीवीआईपी/वीआईपी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त इंतजाम किए है। पुलिस ने लोगों को जरूरत नहीं होने पर नई दिल्ली इलाके से बचने की सलाह दी है। हालांकि नई दिल्ली में ट्रैफिक चलता रहेगा। संसद भवन के उद्घाटन के चलते सुबह साढ़े पांच बजे से दोपहर तीन बजे तक कुछ मार्ग प्रभावित रहेंगे या फिर ट्रैफिक भारी रहेगा।
The post दिल्ली : कल होगा नए संसद भवन का उद्घाटन ,दिल्ली की सभी सीमाएं रहेंगी सील, ट्रैफिक एडवाजरी जारी first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.
]]>