दिल्ली के इंद्रपुरी में बारहवीं के एक छात्र ने टीचर को मारा चाकू।

नई दिल्ली। दिल्ली के इंद्रपुरी बारहवीं के एक छात्र ने टीचर को मारा चाकू।
इंद्रपुरी सी ब्लाॅक स्थित शहीद कैप्टन अमित वर्मा राजकीय सर्वोदय सह शिक्षा विद्यालय में शिक्षक हैं। और मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि ये घटना गुरुवार की है। शिक्षक के लगातार टोकन से बारहवीं के तीनो छात्र नाराज थे। और मौक़ा मिलते ही छात्रों ने टीचर के ऊपर चाकुओ से हमला करते हुए।पेट व रीढ़ हड्डी और शरीर के अन्य हिसो पर भी चाकुओ से गोद डाला। आस पास मौजूद शिक्षक एक छात्र को दबोचने में कामयाब रहे लेकिन दो छात्र घटनास्थाल से अंजाम देकर भाग गए। गंभीर रूप से घायल शिक्षक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहा पर डॉक्टरो द्वारा ऑपरेशन करने के बात भी हालत नाजुक बनी हुई है। अन्य शिक्षकों का कहना कि आरोपी (अभिमन्यु ) यूनिफॉर्म नहीं पहन कर स्कूल नहीं आता था। जिसकी वजह से भूदेव (शिक्षक ) ने छात्र को फटकार लगाई थी। और माता पिता को स्कूल में बुलाने की बात कही थी। हलाकि माता पिता भी जब स्कूल में पहुंचे तो अपने बेटे को समझाने के बजाये टीचर को ही नसीहत देने लगे। लेकिन इन सब के बाउजुद भी शिक्षक अपना कर्तव्य समझते हुए। बार बार छात्रों को यूनिफॉर्म के लिए टोकते रहे। लेकिन छात्र भी वैसे ही बेखौफ और निडर होकर बिना यूनिफोम के ही स्कूल में जाते थे गुरुवार के दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ करीब सवा 12 बजे स्कूल में छठा पीरियड चल रहा था। 12वीं के छात्रों का प्रैक्टिकल खत्म हुआ था। छात्रों की कक्षा में मौजूदगी देखने के लिए भूदेव विद्यालय के ए ब्लाॅक में निरीक्षण कर रहे थे। प्रथम तल पर शौचालय के पास उन्होंने अभिमन्यु व अन्य आरोपियों को देखा। भूदेव ने जैसे ही उन्हें टोका तो आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। हालांकि इस पूरे मामले में इंद्रपुरी थाना की पुलिस ने संज्ञान लेते हुए। हत्या के प्रयास के तहत(307)प्राथमिकी दर्ज कर लिया। और एक आरोपी (छात्र) को गिरफ्तार कर दो फरार हुए आरोपी (छात्र) की खोज में जुट गई है।

ऐसे में दिल्ली की शिक्षा प्रणाली पर कई सवाल खरे होते है?

कैसे स्कूल के अंदर बच्चे चाकू ले कर पहुंच गए?
कैसे और कहा से आये थे चाकू?
स्कूल के गेट पर गॉर्ड की देख रेख में बच्चो के बैग चेकिंग होते है?
क्या इस घटना के बाद टीचरो किस तरह से स्कूल में सुरक्षा मिलेगा ?

तमाम सवाल कड़े होते है. इस प्रकार की घटनाएं सरकारी स्कूलों में सुरक्षा के घटिया प्रावधानों की पोल खोलती है। स्कूल में सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की है। यदि कोई घटना घटती है तो संबंधित जोन अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

Vinayak Kumar
Author: Vinayak Kumar

Leave a Comment