राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध अमृत उद्यान (पुराना नाम मुगल गार्डन) इस वर्ष 31 जनवरी से 26 मार्च तक देश के आम नागरिकों के लिए खुले रहेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पिछले रविवार को उद्यान उत्सव, 2023 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने इस प्रसिद्ध बगीचे का नाम बदल कर अमृत उद्यान कर दिया। जो कि पहले मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था। नाम बदलने के पीछे गुलामी के प्रतीक चिन्हों को भुला देने का कारण बतलाया गया।
आपको बता दें कि इस वर्ष राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान देश के आम नागरिकों के लिए 31 जनवरी से 26 मार्च तक खुले रहेंगे। । बीते वर्षों में कोरोना महामारी के कारण बगीचे को बहुत ही कम समय के लिए खोला जाता था। लेकिन इस वर्ष इसके खुले होने की समय सीमा लगभग 2 महीने तक कर दी गई है। यहां घूमने के लिए लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या राष्ट्रपति भवन के बाहर लगाए गए स्टॉल से भी प्रवेश टिकट पा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको पैसे नहीं देने होंगे। प्रतिदिन सुबह के 10:00 से शाम के 4:00 बजे तक लोग यहां घूम सकते हैं। साथ ही 28 मार्च से 31 मार्च तक अमृत उद्यान को केवल विशेष लोगों के लिए खोले जाएंगे। 28 मार्च को किसानों, 29 मार्च को दिव्यांगों, 30 मार्च को सैनिकों और 31 मार्च को जनजातीय व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए खोले जाएंगे। वही हर सोमवार को अमृत उद्यान साफ सफाई करने के लिए बंद रहेंगे। जबकि 8 मार्च को उद्यान होली के कारण बंद रहेगा।