दिल्ली में बेख़ौफ़ गुंडों ने रोहिणी में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में चलाई गोली

दिल्ली में घटनाओं का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है , आये दिन हमे गुंडागर्दी , एवं हत्या की खबरे आती हैं जिसके चलते दिल्ली क्राइम स्टेट के नाम से जाना जाता है। ऐसे ही हाल ही में खबर है की दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर-22 से दिल दहला देने मामला सामने आया है। दिल्ली क रोहिणी इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में गुंडों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस फायरिंग में एक व्यक्ति की मृत्यु भी हुई है जिसकी पहचान योगेश कके र्रोप में की जा रही है , जो गेराज में एक मैकेनिक का काम करता था। इस घटना की जाँच में नियुक्त पुलिस में उपायुक्त जी एस सिंह ने बताया की रात को ९ बजे PCR साल आयी जिसमे सूचित किया गया की क्षेत्र रोहिणी में गोली चली है जिसके बाद पुलिस जाँच में पता लगा की 3 राउंड फायरिंग की गयी जिसके बाद योगेश के गर्दन पर चोट लगने के कारन उसकी मृत्यु हो गयी है , स्थानीय लोगों ने बताया की 5-6 गुंडे आए और प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर तादबतोड़ गोलियां बरसा दी।

दिल्ली पुलिस ने बताया की योगेश अपना काम ख़तम करके अपने पुराने दोस्त के साथ प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में बैठे थे जिसके कुछ समय बाद 5-6 गुंडे आए और ऑफिस पर गोली चलाने लगे। योगेश के भाई देवेंद्र ने पुलिस को बताया की उसकी भाई की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी लेकिन उसके साथ बैठे व्यक्ति की हो सकती है जिसकी जाँच चल रही है , जिसका कोई सुराग अभी पता नहीं लगा है। पुलिस कर्मचारी द्वारा कहा गया की योगेश की पुराणी रंजिश हो सकती है जिसके चलते गुंडों ने उसे टारगेट बनाया। दिल्ली में आए दिन हत्या व गुंडागर्दी के मामले सामने आते है जिससे पता लगता है की गुंडों में डर खत्म हो गया है। डाटा के अनुसार दिल्ली में एक दिन में 200 से ऊपर कंप्लेंट दर्ज किए जाते हैं जिसमे सबसे ज़्यादा हत्या के मामले सामने आते हैं।

Arit
Author: Arit

Leave a Comment