दिल्ली के मेयर के लिए चुनाव होने जा रहा है। मेयर के साथ डिप्टी मेयर का चुनाव भी कराया जाना है। मेयर शैली ओबरॉय एक बार फिर आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर पद के लिए चुनाव लड़ेंगीं। पार्टी नेतृत्व एक बार फिर शैली ओबरॉय को मेयर बनने का मौका देना चाहता है।
आम आदमी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ke anusar मेयर व डिप्टी मेयर का वर्तमान कार्यकाल पूरे एक वर्ष का नहीं था, जिसकी वजह से शैली ओबरॉय को मेयर और आले इकबाल (Aley Iqbal) को डिप्टी मेयर बने रहने का एक और मौका दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल पार्टी नगर निगम के नेतृत्व में कोई परिवर्तन करने के मूड में नहीं है।
दूसरी ओर आम आदमी पार्टी नेतृत्व वर्तमान नेता सदन (Leader of the House) मुकेश गोयल (Mukesh Goyal) को भी इस पद पर बनाये रखना चाहता है। वैसे भी मेयर शैली ओबरॉय, डिप्टी मेयर आले इकबाल और नेता सदन मुकेश गोयल का अब तक का काम पार्टी लाइन से जुड़ा हुआ ही रहा है। मेयर के रूप में जहां आप ने युवा नेता शैली को मैदान में उतार रखा है वहीं नेता सदन के रूप में पार्टी को मुकेश गोयल के अनुभवों का लाभ भी मिल रहा है। ऐसे में पार्टी फिलहाल कोई बदलाव करने के मूड में नहीं है।
26 अप्रैल को होगा मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव
बता दें कि मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिए बुधवार 26 अप्रैल को चुनाव होगा। इसके लिए बुधवार 12 अप्रैल बुधवार को अधिसूचना जारी की जा सकती है। इसके पश्चात मंगलवार 18 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे। गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम (MCD) में मेयर व डिप्टी मेयर के पद के लिए नाम वापसी की आखिरी तारीख मतदान वाले दिन तक होती है।