दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों के नेतृत्व में खालसा स्थापना दिवस और वैसाखी का पर्व श्रद्धा व आदरपूर्वक मनाया गया।
इस संबंध में, दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के अधीनस्थ विभिन्न गुरुद्वारों में समारोह आयोजित किए गए, जबकि मुख्य समारोह गुरुद्वारा मजनू का टीला में आयोजित किया गया, जहां हर वर्ष की तरह खालसा स्थापना दिवस को समर्पित वैसाखी पर्व श्रद्धा भावना से मनाया गया।
इस समागम में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों व पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से शामिल हुए।
इस मौके पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सरदार इकबाल सिंह लालपुर, एआईसीटीई व नैक के चेयरमैन प्रो. अनिल सहस्रबुद्ध का समागम में शामिल होने पर आभार प्रकट किया और बताया कि बीते दिनों कमेटी के इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीटें बढ़ाई गई हैं, जिसमें ऐसी शख्सियतों का काफी योगदान रहा है।
इससे पहले प्रातःकाल से ही आयोजन शुरू हो गए, जिसमें गुरुद्वारा सीसगंज साहिब के अलग-अलग रागी सिंहों व जत्थों द्वारा गुरबाणी कीर्तन संगतों को श्रवण करवाया गया । दोपहर के समय ढाडी प्रसंग हुए तथा संध्या के समय कवि दरबार भी सजाया गया।
समागम में दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह केपी, उपाध्यक्ष आत्मा सिंह लुबाना, धर्म प्रचार कमेटी के अध्यक्ष जसप्रीत सिंह करमसर, सचिव जस्मीन सिंह नोनी, कमेटी सदस्यों, गणमान्य शख्सियतों सहित बड़ी संख्या में संगत ने भाग लिया।
Report by Narender Dhawan