दिल्ली और दिल्ली एनसीआर का मौसम समय -समय पर करवट ले रहा है मार्च के महीने में जहाँ कई बार बारिश देखने को मिली है वही अप्रैल की शुरुआत में ही गर्मी काफी तेजी से बड़ी है।
रविवार के दिन भी तेज गर्मी के साथ लू की स्थिति बनी हुई थी और शाम तक मौसम में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला। लेकिन मौसम विभाग ने यह अनुमान के लगाया है की सोमवार और मंगलवार के दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कही कही हलकी बूंदा -बंदी भी हो सकती है
रविवार को सुबह से ही तेज धूप खिली रही। अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दिल्ली में हवा में नमी का स्तर 21 से 57 प्रतिशत रहा। दिल्ली का सर्वाधिक गर्म इलाका स्पोर्टस काम्प्लेक्स रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.4 और न्यूनतम 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक सोमवार को बादल छाए रहेंगे और मंगलवार ,बुधवार और वीरवार के दिन मौसम में गिरावट के साथ गर्मी से भी राहत मिलेगी। वही शुक्रवार वाले दिन अधिकतम तापमान 37 डग्री तक पहुंचने की सम्भावना है।