लाहौर। ईद के ठीक बाद पाकिस्तान बड़े आत्मघाती हमले के बाद दहल उठी है। आपको बता दे कि पाकिस्तान के स्वात जिले के कबाल शहर में काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट के थाने के बाहर सोमवार रात आत्मघाती हमला हुआ, जिसके चलते थाने में आग लग गई।
इस आत्मघाती हमले में 12 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। लोगों को सही इलाज देने के लिए आसपास के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। हमले के बाद खैबर पख्तूनख्वा में हाई अलर्ट है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि धमाकों में पुलिस स्टेशन की छत गिर गई, जिससे कई लोग मलबे में दब गए।
जानकारी के अनुसार, इस बम ब्लास्ट की वजह से थाने की तीन इमारतें ध्वस्त हो गईं हैं। विस्फोट के तुरंत बाद पुलिस स्टेशन में आग लग गई थी। जिसमें पुलिसकर्मियों की झुलसकर मौत हो गई। पाकिस्तान आर्मी इलाके में कई दिनों से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है।
स्वात में काउंटर टेररिज्म पुलिस स्टेशन पर हमले के बाद प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ समेत देश के बड़े नेताओं ने संवेदनाएं जाहिर की हैं। गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि हम देश की सुरक्षा में जान गंवाने वाले अधिकारियों के योगदान को हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने इस पूरे पर रिपोर्ट तलब की है।
वहीं, पाकिस्तानी वेबसाइट श् डॉन श् के मुताबिक खैबर पख्तुनख्वा में 2023 के शुरुआती 3 महीनों में हुए आतंकी हमलों में 125 पुलिस वालों की मौत हुई है। जबकि 212 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आर्थिक और राजनीतिक तंगी से बेहाल देश में 90 दिनों में ही 25 हमले हो चुके हैं।