हमारे भारत देश के ओड़िया राज्य में स्थित जगन्नाथ मंदिर अब ब्रिटेन के लंदन में भी बनने जा रहा है।ब्रिटेन में संचालित एक धर्मार्थ संगठन लंदन में भगवान जगन्नाथ के पहले मंदिर के निर्माण की योजना बना रहा है। इसके लिए ओड़िया मूल के बिजनेसमैन विश्वनाथ पटनायक ने 254 करोड़ रूपए दान किये है। बताया जा रहा है की इसका पहला फेज 2024 तक पूरा हो जाएगा।मंदिर का निर्माण चैरिटी कमिशन इन इंग्लैंड में रजिस्टर्ड श्री जगन्नाथ सोसाइटी करवा रही है। चैरिटी कमीशन इन इंग्लैंड’ में रजिस्टर्ड श्री जगन्नाथ सोसाइटी (एसजेएस), ब्रिटेन ने कहा कि वैश्विक भारतीय निवेशक बिश्वनाथ पटनायक ने रविवार को लंदन में आयोजित पहले श्री जगन्नाथ सम्मलेन के संकल्प लिया।
उप भारतीय उच्चायुक्त सुजीत घोष और भारत के मंत्री (संस्कृति) अमीश त्रिपाठी ने इस सम्मलेन में भाग लिया तथा इस सम्मलेन में पुरी के महाराजा गजपति महाराजा दिब्यसिंह देब, महाराजा दिब्यसिंह देब, महारानी लीलाबती पट्टामहादेई के साथ रहे।