शारजाह जेल से रिहा हुई बॉलीवुड अभिनेत्री क्रिसन परेरा

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री क्रिसन परेरा, जो “बाटला हाउस” और “सड़क 2” जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं, को ड्रग्स के आरोप में कुछ दिनों पहले यूएई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। क्रिसन परेरा को ड्रग्स के आरोप में शारजाह जेल में रखा गया था और ताजा जानकारी के अनुसार उन्हें रिहा कर दिया गया है।

 

क्रिसन के भाई केविन परेरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें शारजाह जेल से रिहा होने के बाद क्रिसन अपने परिवार संग बात करती नजर आ रही हैं। शारजाह जेल से रिहा होने के बाद वीडियो कॉल पर वह अपनी मां से बात करती दिखाई दे रही हैं। बेटी से बात कर उनकी मां खुशी से झूमती नजर आ रही हैं। केविन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, क्रिसन आजाद है!!! वह अगले 48 घंटों में भारत में होगी।

इस वीडियो में क्रिसन की मां प्रमिला परेरा कहती हैं, तुम आजाद हो। आपको बता दे कि क्रिसन परेरा को एक अप्रैल को शारजाह हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था। मुंबई अपराध शाखा को बाद में पता चला कि एक कुत्ते को लेकर हुए झगड़े के बाद अभिनेत्री को एक बेकरी मालिक ने बदला लेने के लिए फंसाया था। पुलिस ने बेकरी के मालिक एंथनी पॉल और एक बैंक में असिस्टेंट मैनेजर राजेश बोभाटे को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने क्रिसन परेरा को फंसाने में एंथनी की मदद की थी।

Harnam
Author: Harnam

Leave a Comment