JNU में आज होगी “द केरल स्टोरी” की स्क्रीनिंग

नई दिल्ली। देश के सबसे प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में से एक जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस में विवेकानंद विचार मंच ने आज यानी 2 मई को “द केरला स्टोरी” फिल्म की स्क्रीनिंग की कॉल दी है।

गौरतलब है कि जबसे द केरल स्टोरी का ट्रेलर सामने आया है, तबसे ही लोगों के बीच इस फिल्म की चर्चा हो रही है, क्योंकि इसमें हिंदू लड़कियों के इस्लाम में धर्मांतरण और “लव जिहाद” तथा “केरल जेहाद मॉडल” को दिखाया गया है।

“द केरल स्टोरी” पांच मई को देशभर में रिलीज होनी है। फिल्म के माध्यम से हिंदू लड़कियों के मुस्लिम धर्म में परिवर्तित करने से लेकर 1300 लड़कियों के गायब होने, आईएसआईएस तक पहुंचाना आदि विषयों को हाइलाइट किया गया है।

Harnam
Author: Harnam

Leave a Comment