कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर में बजरंग दल के चार संदिग्ध कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। मरेल कडुमाने निवासी मोहम्मद फरीश पर कुछ लोगों की समूह ने उस समय हमला कर दिया जब वह एक हिंदू लड़की के साथ जूस पी रहा था।
जानकारी के मुताबिक, एक हिंदू लड़की अपने मुस्लिम सहपाठी के साथ जूस पी रही थी, जिसे देखकर बुधवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम युवक पर हमला कर दिया और युवक को पीटने के आरोप में बजरंग दल के संदिग्ध चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान ओलामोगरू गांव निवासी एस प्रदीप (19), केदमबाड़ी निवासी दिनेश गौड़ा (25), गुठुमने निवासी निशांत कुमार (19) और आर्यपु गांव निवासी प्रज्वल (23) के रूप में हुई है।
बता दें कि मरेल कडुमाने निवासी मोहम्मद फरीश (18) पर कुछ लोगों की समूह ने उस समय हमला कर दिया, जब वह एक हिंदू लड़की के साथ जूस पी रहा था। बताया जा रहा है कि मुस्लिम युवक उस हिंदू लड़की का सहपाठी था। मारपीट के बाद फरीश के शरीर पर जख्म के गहरे निशान हो गए।
जानकारी के अनुसार, फरीश और हिंदू लड़की पुत्तूर के काबाका सरकारी कॉलेज के छात्र हैं। फरीश का फिलहाल पुत्तूर के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।