Samsung के मोबाइल पर तगड़ी छूट! 22 हजार में खरीदें 1 लाख वाला फोन, Flipkart ने दिया ऑफर

Samsung Discount: सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्लस (Samsung Galaxy S22 Plus) पर आप बंपर ऑफर चल रहा है. 1 लाख रुपये वाला ये प्रीमियम स्मार्टफोन आप महज 22 हजार रुपये में अपने घर ला सकते हैं

Ringke Fusion Compatible with Samsung Galaxy S22 Plus 5G Cover Case  Transparent Hard Back Soft Flexible TPU Bumper Scratch Resistant Natural  Form Samsung Galaxy S22 Plus 5G Back Cover - Clear :

Samsung Galaxy S22 Plus: सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्लस (Samsung Galaxy S22 Plus) की खरीद पर बंपर छूट मिल रही है. ऐसा शानदार ऑफर है कि जिसमें आप 1 लाख रुपये वाले सैमसंग के इस स्मार्टफोन को महज 22 हजार रुपये में ले पाएंगे. बता दें कि Samsung Galaxy S22 Plus प्रीमियम स्मार्टफोन है. इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 का प्रोसेसर सपोर्ट है. इस शानदार फोन को आप फ्लिपकार्ट बिग बचत धमाल सेल (Flipkart Big Bachat Dhamal Sale) से सिर्फ 22 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. सैमसंग के इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज का वेरिएंट है.

शानदार ऑफर का कैसे उठाएं लाभ?

Samsung Galaxy S22 Plus with 50MP camera | LetsGoDigital

बता दें कि वैसे तो सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्लस (Samsung Galaxy S22 Plus) का प्राइज 1,01,999 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह 46 प्रतिशत छूट के साथ 54,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन की खरीद पर डायरेक्ट 30 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer) भी दिया जा रहा है. फिर इस फोन का दाम 24,999 रुपये रह जाता है. लेकिन अगर आप फोन खरीदते समय एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत यानी 2499 रुपये की और छूट मिलेगी जिससे इसकी कीमत महज 22,500 रुपये हो जाएगी.

 

EMI के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये

जान लें कि सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्लस (Samsung Galaxy S22 Plus) को ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है. इसके लिए आपको हर महीने ईएमआई के रूप में 9,167 रुपये चुकाने होंगे. अगर आप ये स्मार्टफोन खरीदेंगे तो आपको 1 साल की मैन्युफैक्चरिंग वॉरंटी मिलेगी. इसके अलावा आपको 6 महीने की इन-बॉक्स मैन्युफैक्चरिंग वॉरंटी भी मिलेगी.

Samsung Galaxy S22 Plus के फीचर

सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्लस (Samsung Galaxy S22 Plus) में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. इसके साथ ही स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इस फोन में 50MP का मेन कैमरा है. वहीं, साथ में 12 MP और 10 MP के दो कैमरे भी हैं. इसके अलावा फ्रंट में 10MP का कैमरा है. स्मार्टफोन में 4500 mAh की बैटरी है.

 

 

 

Shivam Sharma
Author: Shivam Sharma

Leave a Comment