राजधानी में मौसम दिन प्रतिदिन अपनी करवटें बदल रहा है। कभी बे मौसम बारिश तो कभी धूल आंधी वाले मौसम ने दिल्ली के लोगो को राहत तो पहुँचायी है लेकिन ऐसे बेवक़्त बदलते मौसम ने बीमारियों का पारा भी बढ़ा दिया है। बीच में लोगो को सुहाने मौसम से थोड़ी राहत मिली तो थी लेकिन फिर से गर्मी का पारा बाद चुका है और इस बढ़ती गर्मी से लोग काफी परेशान है।
बढ़ती गर्मी के साथ दिल्ली और दिल्ली- एनसीआर के अस्पतालों में मरीजों की संख्या काफी बढ़ चुकी है। मरीज उलटी,पेट दर्द व बुखार, चक्कर आना,कमज़ोरी व आँखों के सामने अँधेरा छाना जैसी शिकायतें लेकर अस्पताल पहुंच रहे है। इसके अलावा कुछ मरीज़ वायरल फीवर व मलेरिया से संक्रमित होकर भी आ रहे है।
डॉक्टरों का कहना है की कुछ दिनों से चिलचिलाती धुप के कारण लोगो में पानी की कमी की समस्या हो जाती है। अक्सर लोग पर्याप्त पानी नहीं पीते है जिससे चक्कर आना लाज़मी है और लोग डिहाइड्रेशन के शिकार हो जाते है। डिहाइड्रेशन के कारण लोगो को कमज़ोरी,थकान,रक्तचाप की समस्या,बुखार जैसी दिक्कतें हो जाती है। सूरज की तेज़ किरणें और बढ़ती गर्मी के कारण आँखों से संबंधित समस्याएं हो जाती है। इस मौसम में लोगों को आँखों में एलर्जी,लालिमा,जलन और चुभन जैसी दिक्कतें हो सकती है।