अब 2000 रुपए के नोट (₹2000) मार्केट में सर्कुलेट नहीं किए जाएँगे। इसका मतलब यह हुआ कि 2000 रुपए के नोट जो बैंक में जमा किए जाएँगे, उन्हें वापस मार्केट में नहीं उतारा जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI: Reserve Bank of India) ने 19 मई 2023 को यह निर्णय लिया।
हालांकि ये 2000 के नोट फिलहाल लीगल टेन्डर रहेंगे मतलब इनसे लेन-देन जारी रहेगा ।
किसी से पास अगर 2000 रुपए के नोट हैं, तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि 2000 रुपए के नोट को लेकर आरबीआई ने जो निर्णय लिया है, उसके अनुसार यह वैध मुद्रा बनी रहेगी। तो आम नागरिक को करना क्या होगा अगर उनके पास 2000 रुपए के नोट हैं तो 23 मई 2023 से 30 सितंबर 2023 तक के बीच किसी भी बैंक में जाकर इन्हें जमा कीजिए, इसके बदले में आपको दूसरे नोट (2000 रुपए के अलावा) मिल जाएँगे।