May 28, 2023 11:58 am

गुरुग्राम : दुष्कर्म का आरोप लगा कर मांगे 10 लाख रुपए

 

गुरुग्राम। सेक्टर 51 निवासी एक युवक ने एक महिला पर दुष्कर्म का आरोप लगाने और ब्लैकमेल कर दस लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आर्किड आइलैंड निवासी युवक ने शिकायत में कहा कि 13 मई को वह अपनी महिला मित्र के साथ साउथ सिटी वन के एक होटल में गए थे। महिला मित्र ने अपनी एक दोस्त को फोन किया और होटल बुलाया। यहां युवती की मुलाकात युवक से हुई। इसके बाद युवक के साथ पहले से बैठी महिला उन दोनों को छोड़कर चली गई।

युवती भी थोड़ी देर बाद होटल से चली गई। आरोप है कि 14 मई को युवती ने युवक को थाने के पास बुलाया और उस पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर ब्लैकमेल किया। युवती ने उनसे दस लाख रुपये मांगे। धमकी दी कि अगर रुपये नहीं मिले तो वह थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज कराएगी।

पुलिस ने युवक की शिकायत पर आरोपी युवती के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती की ओर से दो दिन पहले ही दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है।

 

Staff Reporter
Author: Staff Reporter

Leave a Comment

ताज़ा ख़बरें
विज्ञापन बॉक्स
Live Cricket