PM Narendra Modi in Australia: ऑस्ट्रेलिया पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, स्वागत के लिए उमड़ा भारतीय समुदाय; आज रहेगा व्यस्त कार्यक्रम

PM Narendra Modi Australia Tour 2023: पीएम नरेंद्र मोदी अपने 3 देशों के दौरे के आखिरी चरण में ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं. वहां पर उनका जबरदस्त स्वागत किया गया. आज उनके कई व्यस्त कार्यक्रम रहेंगे

PM Narendra Modi interview to The Australian: तीन देशों की यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी पहुंच गए हैं. वहां पर उनकी अगवानी आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज ने की. एयरपोर्ट पर मोदी के स्वागत में भारतीय समुदाय के लोगों ने देशभक्ति के गीत गए और मोदी-मोदी के नारे लगाए. पीएम मोदी ने भी भरपूर जोश के साथ भारतीयों से हाथ मिलाए. इस दौरान लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली. वहीं एक इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि वे आस्ट्रेलिया के साथ अपने संबंधों को अगले स्तर पर लेकर जाना चाहते हैं.

PM Modi wants closer defence, security ties with Australia to help ensure  'open & free' Indo-Pacific

भारतीय समुदाय ने की आगवानी

सिडनी में होटल के बाहर बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी की अगवानी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिडनी, ऑस्ट्रेलिया (Australia) पहुंचने पर उनका स्वागत करने के लिए सिडनी में एक होटल के बाहर भारतीय समुदाय के लोग इकट्ठा हुए थे. भारतीय समुदाय के लोगों खासकर बच्चों ने देशभक्ति गीत गाकर पीएम मोदी के स्वागत में अपनी खुशियों का इजहार किया. हाथों में तिरंगा थामे भारतीय समुदाय के लोगों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए.
पीएम मोदी ने भारतीयों से मिलाए हाथ, लोगों ने ली सेल्फी

पीएम मोदी ने लोगों से मिलाया हाथ

India-Australia taking bilateral trade, cybersecurity & AI inter alia, to  new heights - IndBiz | Economic Diplomacy Division | IndBiz | Economic  Diplomacy Division

पीएम मोदी (Narendra Modi) का क्रेज भारतवंशियों में देखते ही बनता था. पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय परिवारों से हाथ मिलाया, उनकी कुशलक्षेम पूछी. लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली. कई भारतवंशी अपने हाथों में तिरंगा थामे हुए थे. पीएम मोदी ने जोश के साथ सभी से हाथ मिलाया. इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों के चेहरों पर उत्साह देखते ही बन रहा था.

ऑस्ट्रेलियन अखबार को दिया इंटरव्यू

ऑस्ट्रेलिया पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एक ऑस्ट्रेलियन अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि वे आस्ट्रेलिया (Australia) के साथ अपने संबंधों को अगले स्तर पर लेकर जाना चाहते हैं. इस नेक्स्ट लेवल की दोस्ती में एक खुला और मुक्त इंडो-पैसिफिक की मदद के लिए रक्षा और सुरक्षा संबंध भी शामिल है. उन्होंने आस्ट्रेलिया के साथ भारत की साझेदारी को पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण बताया.

‘मेरे और ऑस्ट्रेलियन पीएम के एक जैसे विचार’ 

‘द ऑस्ट्रेलियन’ को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा, ‘मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं, जो आसानी से संतुष्ट हो जाता है. मैंने देखा है कि प्रधान मंत्री एंथोनी अल्बानीस भी वैसे ही हैं. मुझे विश्वास है कि जब हम फिर से सिडनी में एक साथ होंगे तो हमारे लिए यह पता लगाने का अवसर मिलेगा कि हम अपने संबंधों को अगले स्तर तक कैसे ले जा सकते हैं. हम एक दूसरे का सहयोग कर नए क्षेत्रों की पहचान कर उनका विस्तार कैसे कर सकते हैं.’

ऑस्ट्रेलियम पीएम ने दिया था न्योता

मोदी (Narendra Modi) ने आखिरी बार 2014 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) का दौरा किया था. आस्ट्रेलिया के पीएम अल्बानीज ने बीते मार्च पर भारत दौरे पर अपने समकक्ष को आमंत्रित किया था. पीएम मोदी ने कहा कि द्विपक्षीय संबंध तेजी से बढ़ते भारतीय डायस्पोरा द्वारा पोषित किए जा रहे हैं. भारतीय डायस्पोरा दोनों देशों के बीच एक “जीवित पुल” के रूप में कार्य करता है. क्रिकेट के लिए एक साझा जुनून से भी जुड़ा हुआ है.

.

Shivam Sharma
Author: Shivam Sharma

Leave a Comment