सोनीपत में तेज रफ्तार का कहर

डिवाइडर से टकराकर पश्चिमी यमुना लिंक नहर में गिरी, दो की मौत

सोनीपत के गांव ककरोई के पास कार डिवाइडर से टकराकर पश्चिमी यमुना लिंक नहर में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने देर रात कार को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन निकाला नहीं जा सका। जिस पर तडक़े हाइड्रा मंगवाकर मशक्कत के बाद को निकाला गया। कार से मिले शवों में से एक के पास मिले आधार कार्ड पर गांव सफियाबाद प्रमोद कुमार का नाम लिखा है। पुलिस शवों की पहचान का प्रयास कर रही है।

गांव ककरोई के पास हुआ हादसा, चंडीगढ़ नंबर की है कार
पश्चिमी यमुना लिंक नहर व पैरलल नहरों के बीच गुजरने वाली सड़क पर रात करीब पौने दो बजे चंडीगढ़ नंबर की कार गांव ककरोई के पास अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। बताया जा रहा है कि जहां पर हादसा हुआ है वहां पर मोड़ है। कार वहां डिवाइडर से टकरा नहर में गिर गई। रात को करीब दो बजे पुलिस को सूचना मिली तो सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे।

एक शव से मिला सोनीपत के सफियाबाद के ग्रामीण का आधार कार्ड
रात को कार को निकालने का प्रयास किया, लेकिन निकाला नहीं जा सका। पुलिस ने एंबुलेंस व अग्निशमन की गाड़ी को भी बुलाया गया था, लेकिन क्रेन की व्यवस्था ना हो पाने के चलते गाड़ी को नहर से बाहर नहीं निकाला जा सका। सुबह पुलिस ने हाइड्रा का इंतजाम कर नहर में गिरी गाड़ी को बाहर निकाला। पुलिस को कार के अंदर से 2 लोगों के शव मिले हैं। एक के पास से मिले आधार कार्ड पर सोनीपत के गांव सफियाबाद के प्रमोद का नाम पता लिखा है। पुलिस कार के नंबर, आधार कार्ड के आधार पर शवों की पहचान का प्रयास कर रही है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

पुलिस टीम ने पहचान का प्रयास किया शुरू
देर रात करीब दो बजे कार के नहर में गिरने की सूचना मिली थी। मशक्कत के बाद कार को निकाल लिया गया है। उसमें दो शव मिले हैं, जिनकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है। -इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह, थाना प्रभारी, सदर सोनीपत।

Shanu Jha
Author: Shanu Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *