जेेएनयू में मंगलवार आधी रात को 2 लड़कियों के अपहरण करने की कोशिश की गई। बताया जा रहा है की अपहरण करने वाले आरोपी यूनिवर्सिटी के बाहर के है हरियाणा नंबर की HR 26DN2623 की स्विफ्ट कार में सवार नशे में धुत लड़कों ने कैंपस के अंदर छात्राओं से छेड़छाड़ और अपहरण की कोशिश की।
यह घटना रात 12:30 बजे की है। इस घटना के बाद से ही छात्राओ में काफी आक्रोश है और छात्रों का हंगामा जारी है। जेएनयू सिक्योरिटी ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है।छात्रों ने कुलपति से जेएनयू प्रशासन की ओर से मामला दर्ज करवाने और कैंपस में सुरक्षा की मांग की है।
दिल्ली पुलिस ने छेड़खानी का मामला दर्ज कर एफआईआर दर्ज कर ली है और जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की आरोपियों की पहचान हो चुकी है जोकिं जेएनयू के छात्र नहीं है लेकिन लड़की जेएनयू की छात्रा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।