दिल्ली में हो रहे खुलेआम अपराध …….जिस हाथ से मुक्का मारा , वही हाथ काट डाला
नंदनगरी में गुरुवार रात बिच सड़क सुंदरनगरी निवासी कासिम ( उम्र 20 ) पर धारदार चाकू से हमला करने से उसका हाथ कट कर अलग हो गया। आरोपी युवक शोएब हमला करता रहा और भीड़ तमाशा देखती रही है कुछ विडिओ बनाते रहे पर किसी से कासिम को बचाने की कोशिश नहीं की और तमाशबीन बनी रही। हमलावर शोएब पैर, चेहरे सहित अन्य जगह पर हुम्ला करके फरार हो गया। कासिम को एम्स में भर्ती कराया गया उसकी हालत गंभीर बनी हुईं है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार क्र लिया हैं। आरोपी ने बताया की दो साल पहले युवक ने उसकी पिटाई की थी , जिसका बदला लेने के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया , कासिम के परिवार में पिता अशफाक , माता गुलफशा व चार भाई हैं। वह पिता के साथ स्क्रैप का कारोबार करता है। गुरुवार रात साढ़े दस बजे वह खाना खाने क बाअद गली में टहल रहा था , इसी दौरान शोएब वहां पर आया और सर पर चाकू से हमला कर दिया। पीड़ित जैसे ही भागने लगा , आरोपी ने उसके पैर पर हमला कर दिया। इसके बाद कई वार किये। बेटे पर हमला होने की जानकारी मिलने के बाद माँ वहां पहुंच गयी। माँ हमला कर रहे शोएब से बेटे को छोड़ने की गुहार लगाने लगी। शोर होने पर काफी लोग जमा हो गए ,लेकिन कोई भी कासिम को बचाने आगे नहीं आया। आरोपी उसे अधमरा कर फरार हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को देने के बाद परिजन उसे जीटीबी ले गए जहाँ से उसे एम्स रेफेर क्र फिया गया। कासिम की हालत नाजुक बानी हुई है। हत्या के प्रयास का मामला दर्ज़ कर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद देर रात आरोपी शोएब को गिरफतार कर लिया गया। आरोपी ने बताया की दो साल पहले कासिम ने उसकी पिटाई की थी , घुसा उसके चेहरे पर लगने की वजह से उसकी एक आंख की रौशनी काम हो गयी थी और नाक में भी परेशानी हो गयी थी। वह काफी समय से बदला लेने की प्लानिंग कर रहा था। पुलिस शोएब से और जानकारी निकालने की कोशिश कर रही हैं।