बस की ओवरस्पीडिंग से गई राहगीर की जान,बस चालक हुआ गिरफ्तार

नवादा मेट्रो स्टेशन के पास मंगलवार रात साढ़े दस बजे एक तेज रफ्तार क्लस्टर बस चालक ने एक राहगीर को कुचल दिया। इस हादसे से उस राहगीर की मौत हो चुकी है। दुर्घटना के बाद बस चालक ने बस रोक ली जिससे आसपास के लोग वहां जुट गए और बस की खिड़की में लगे शीशों को तोड़ दिया। इस घटना से लोगों में इतना आक्रोश था की उन्होंने ईंट व पत्थर से बस पर हमला कर बस को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।
आरोपी बस चालक की पहचान मुंढेला गांव के अमित (29 ) के रूप में हुई है। पुलिस ने अमित को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 361/23 और 279/304A के तहत केस दर्ज किया है।

मौके पर पहुंची बिंदापुर थाना पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालाँकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के शव को डीडीयू अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है। मृतक के परिजनों की तलाश जारी है।

प्राथमिक जांच में पुलिस ने घटना का कारण ओवर स्पीड बताया है। जांच में पता चला की बस चालक नशे की हालत में नहीं था। पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार यह बस रूट संंख्या 807 थी, जो उत्तम नगर से बदरपुर के बीच में चलती है।

रात में यह बस रेवला खानपुर डिपो में खड़ी होती है। हादसे के वक्त यह बस डिपो में जा रही थी। रात के समय सड़क पर ट्रैफिक कम होने के कारण बस चालक तेज रफ्तार में बस को डिपो ले जा रहा था।
बता दे की यह पहला मामला नहीं था ऐसा ही मामला उत्तम नगर से भी सामने आया था जिसमे बिलकुल इसी मामले की तरह एक राहगीर को ऑरेंज बस क्लस्टर के चालक ने कुचल दिया था।

जानकारी के लिए आपको बता दें की बसों से होने वाले हादसों की वजह से ब्लू लाइन बसेस को हटा दिया गया था और अब ऑरेंज क्लस्टर बस के द्वारा भी कई हादसे सामने आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *