विवादों से घिरी आदिपुरुष ने पछाड़ा पठान को ,3 दिन में ही की 340 करोड़ की कमाई

16 जून 2023 को आदिपुरुष मूवी बड़े परदे पर रिलीज़ हुई थी और पहले ही दिन इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। आदिपुरुष फिल्म हिन्दू पुराणिक महाकाव्य ‘रामायण’ पर आधारित फिल्म है। रामायण पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। यह फिल्म हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ फिल्माई गई है और 3डी में शूट गया गया है। फिल्म में अभिनेता प्रभास (Prabhas) ने राम और कृति सेनोन (Kriti Sanon) ने सीता का किरदार निभाया है। अभिनेता सैफ अली खान (Saf Ali Khan) लंकेश के राजा रावण का किरदार निभाया है।यह फिल्म 500 करोड़ के बजट में बनी थी। आदिपुरुष अब तक की सबसे महंगी और बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों में से एक है। आदिपुरुष का ट्रेलर 9 मई 2023 को ग्लोबली रिलीज किया गया था। टीम ने इस मेगा लॉन्च इवेंट की घोषणा करते हुए पैन इंडिया स्टार प्रभास का नया पोस्टर साझा किया था।

ओम राउत द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार द्वारा निर्मित इस फिल्म ने न्यूयॉर्क में ट्रिबेका फेस्टिवल में एक अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर के लिए चुने जाने से पहले ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली थी। इन सब उपलब्धियों के बावजूद जब फिल्म क टीज़र रिलीज़ ही हुआ था तब से ही फिल्म विवादों से घिरी हुई है। कभी रावण के लुक पर, कभी हनुमान के तो कभी राम के लुक पर जमकर बहस हुई थी। वहीं जब रामनवमी के अवसर पर आदिपुरुष का नया पोस्टर रिलीज हुआ था तो उसपर भी जमकर विवाद हुआ था और शिकायतें दर्ज कराई गई थीं। इसके बाद जब हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान जी का लुक सामने आया तो उसपर भी खूब बवाल हुआ था। फिल्म 2022 में रिलीज था, जिसपर सैफ अली खान के रावण के लुक को लेकर काफी विवाद हुआ था. जिसके बाद इसकी रिलीज को कुछ समय के लिए टाल भी दिया गया
जब शुक्रवार, 16 जून को फिल्म बड़े परदे पर रिलीज़ हुई थी। तब लोगों के अंदर एक उत्साह था पर फिल्म रिलीज के साथ ही ‘आदिपुरुष’ के कंटेंट और डायलॉग की चारो ओर आलोचना होने लगी। आदिपुरुष’ ने ओपनिंग डे पर 100 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया। इसके साथ ही ‘आदिपुरुष’ हिंदी सिनेमा के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग जुटाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई।

आपको बतादें की रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष ने पहले वीकेंड में ही कमाई के सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आगे साल की सबसे सक्सेसफुल फिल्म शाहरुख खान की पठान (Pathaan) को भी पीछे छोड़ दिया है। पठान ने अपने रिलीज के पहले 3 दिन में करीब 313 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। लेकिन प्रभाष की आदिपुरुष ने अपने रिलीज के पहले 3 दिन में ही करीब 340 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके पठान को कहीं पीछे छोड़ दिया है।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल (Sumit Kadel) ने बताया कि आदिपुरुष ने रविवार को हिंदी भाषा में 38.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म ने इससे पहले शुक्रवार को 37.25 करोड़ रुपये और शनिवार को 38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस तरह से Adipurush ने पहले वीकेंड में 113.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अगर ग्लोबल कलेक्शन की बात करें तो, आदिपुरुष ने शुक्रवार को 140 करोड़ रुपये, शनिवार को 100 करोड़ रुपये और रविवार को भी 100 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह से फिल्म ने पहले 3 दिन में 340 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। महज़ 3 दिन में सक्सेसफुल कलेक्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ कमाई जल्दी थमने वाली नहीं है। पर फिल्म रिलीज के साथ ही विवाद शुरू हुए। फिल्म पर इसका असर देखने को मिला। चौथे दिन ‘आदिपुरुष’ ने 16 करोड़ रुपये कमाए थे। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 5वें दिन फिल्म ने इंडिया में 10.80 करोड़ रुपये की कमाई की है।

आदिपुरुष (Adipurush Controversy) फिल्म के रिलीज के साथ ही फिल्म के कुछ डॉयलॉग्स को लेकर दर्शकों ने काफी तीखी आलोचना की है। इन विवादों के बाद फिल्म के मेकर्स बैकफुट पर आते हुए अपनी भूल सुधार का वादा किया है। Adipurush के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मैंने और फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है, कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं, उनमें सुधार किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार आपको बतादें की फिल्म के डॉयलॉग्स के अलावा फिल्म के कुछ दृश्यों पर भी आपत्ति जताई गई है। दिन ब दिन नए विवादों के चलते मेकर्स की मुसीबतें काफी बढ़ती जा रही है क्योंकि फिल्म कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही है। लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। ‘आदिपुरुष’ फिल्म की स्टारकास्ट, डायलॉग राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ अखिल भारत हिंदू महासभा ने यह तहरीर दी थी। अखिल भारत हिंदू महासभा ने मांग रखी थी कि अगर नेपाल में फिल्म ‘आदिपुरुष’ को बैन किया जा सकता है, तो उत्तर प्रदेश सरकार भी फिल्म को बैन करे।
जहां एक तरफ भारत में दर्शक ‘आदिपुरुष’ की स्टोरीटेलिंग और भाषा से आहत हैं, वहीं पड़ोसी देश नेपाल में भी फिल्म का विरोध शुरू हो गया था। नेपाल में भी विवाद की वजह एक डायलॉग ही है। वहां विवाद इतना बढ़ गया है कि डिस्ट्रीब्यूटर्स ने थिएटर्स से ‘आदिपुरुष’ ही हटा दी है। नेपाल की राजधानी काठमांडू और उसके प्रमुख शहर पोखड़ा में सभी भारतीय फ़िल्मों को दिखाने पर बैन लगा दिया गया है। काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने सभी भारतीय फ़िल्मों पर रोक लगाने की घोषणा की है। काठमांडू के मेयर मेयर बालेंद्र शाह ‘बलेन’ ने निर्माताओं से कहा है-सीता के जन्मस्थान के बारे में गलती सुधारें तभी फिल्म को नेपाल में रिलीज करने दिया जाएगा। बता दें कि आदिपुरुष फिल्म में एक प्रसंग के दौरान माता सीता को भारत की बेटी बताया गया है। वहीं भारत के कई शहरों में इस फ़िल्म के विरोध प्रदर्शन हुए हैं।

वहीँ फिल्म मेकर्स ने नेपाल के विवाद को लेकर माफ़ी मांगी है तथा नेपाल में हिंदी फिल्मों पर बैन हटाने का अनुरोध किया है।

Leave a Comment