नौकरी दिलाने के बहाने से युवती को बुलाकर दुष्कर्म किया

नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा से एक दिल दहला देने वाली वरदार सामने आई है। जहाँ एक मिस कॉल से शुरू हुई फोन वार्ता का ये अंजाम होगा की एक युवती को दुष्कर्म की घटना से चुकाना पड़ेगा। धर्म छिपाकर एक युवक ने बरेली की युवती को नौकरी दिलाने के बहाने से ग्रेटर नोएडा बुलाकर नॉलेज पार्क क्षेत्र में दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया। जानकारी के अनुसार शादी का झांसा देकर आरोपी ने युवती को परी चौक के पास तुगलपुर में किराये का कमरा दिलवाया। तीन महीने तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।एक माह पूर्व युवक के धर्म और शादीशुदा होने का पता चलने पर युवती ने उससे दूरी बनाने की कोशिश। आरोप है कि सोमवार शाम आरोपित ने पीड़िता को वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर बुलाया और एक होटल ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता की चीख सुनकर किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँची और पीड़िता को मुक्त कराकर आरोपित को हिरासत में ले लिया। उसके बाद पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जाँच के लिए भेज दिया।

UP PM का आपत्तिजनक फोटो पिता-पुत्र ने किया ग्रुप पर शेयर पुलिस ने किया  अरेस्ट Noida News - Father and son arrested by Noida Police for posting  objectionable photo of PM on

पीड़िता की कम्प्लेन पर पुलिस ने रोपी को हिरासत में ले लिया। पीड़िता ने बताया कि लगभग चार महीने पहले वह किसी को फोन कर रही थी, लेकिन गलत नंबर पर कॉल चली गई। कुछ समय बाद एक युवक ने फोन कर मिस कॉल के बारे में पूछा। उसके बाद युवक धर्म छिपाकर बातें करने लगा। उसने अपना झूठा नाम राज बताया था। करीब तीन महीने पहले तो ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क क्षेत्र में पहले कार से घुमाया और फिर कार में ही दुष्कर्म कर वीडियो बना ली। 27 मई को पीड़िता को युवक के शादीशुदा होने व धर्म की जानकारी मिली। वह अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के घरबरा गांव के रहने वाला आरिफ है। इस बात की शिकायत की तो वीडियो प्रसारित करने की धमकी देने लगा। इसी वजह से उससे दूरी बना ली। 26 जून को फोन पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जेवर आने को कहा। देर शाम वह जेवर पहुंची तो विडियो डिलीट करने का अनुरोध करने लगी, लेकिन वह झूठ बोलकर होटल ले गया, जहाँ रात को उसने फिर से दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर युवती को उसके घर भेज दिया और आगे की जाँच अभी जारी है।

 

Staff Reporter
Author: Staff Reporter

Leave a Comment