आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले युवक के घर चला बुलडोजर

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक पर पेशाब करने का का मामला सामने आया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए मध्यप्रदेश सरकार और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। आरोपी पर रासुका लगाने के बाद प्रशासन ने उसके घर पर बुलडोजर चलाया है।
आरोपी को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान प्रवेश शुक्ला के तौर पर हुई है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 एवं 504 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

MP में पेशाब कांड पर बवाल: सपा बोली-सत्ता के नशे में MLA तो प्रतिनिधि  नशेड़ी ही होगा, कमलनाथ, AAP और मायावती ने भी साधा निशाना, गृहमंत्री बोले ...

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के सीधी में एक व्यक्ति द्वारा एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और दावा किया कि इससे आदिवासियों एवं दलितों के प्रति भाजपा की नफरत का घिनौना   चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा राज में आदिवासी भाइयों और बहनों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं. मध्यप्रदेश में एक भाजपा नेता के अमानवीय कृत्य से सारी इंसानियत शर्मसार हुई है। यह भाजपा का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफ़रत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है!’’
कांग्रेस ने दावा किया है कि आरोपी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़ा था, लेकिन सत्तारूढ़ दल ने आरोप से इनकार किया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी आरोप लगाया, ‘‘मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक के एक करीबी द्वारा आदिवासी युवक के साथ की गई अमानवीय व घृणित हरकत बेहद शर्मनाक है। प्रदेश में भाजपा के 18 साल के शासन में आदिवासियों पर अत्याचार के 30,400 मामले सामने आए हैं।’’ उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘भाजपा राज में आदिवासी हितों पर केवल कोरे दावे और कोरी बातें हैं। आदिवासियों पर अत्याचार रोकने के असल कदम क्यों नहीं उठाती सरकार?’’

बता दें, आदिवासी युवक पर पेशाब करने का मामला नौ दिन पुराना है, जो कि वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया है। बताया जा रहा है कि सीधी जिले के कुबरी बाजार में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक बैठा था। प्रवेश शुक्ला ने नशे की हालत में उसके ऊपर पेशाब कर दी। किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। कांग्रेस ने भी पूरे मामले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। ग्राम कुबरी के रहने वाले प्रवेश शुक्ला पूर्व में विधायक प्रतिनिधि थे। वर्तमान में वे सक्रिय बीजेपी कार्यकर्ता हैं। प्रवेश शुक्ला सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

Staff Reporter
Author: Staff Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *