तेलंगाना एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, सभी यात्री सुरक्षित

हैदराबाद। आग इतनी भीषण है इसकी लपटें दूर-दूर तक देखी जा सकती हैं। आग की खबर मिलते ही यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। दमकल विभाग की टीमें फिलहाल आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। तेलेंगाना एक्सप्रेस ट्रैन में आग लगने की घटना सामने आई है। Falaknuma Express Train की तीन बोगियों में लगी भीषण आग। बता दे की घटना के दौरान सभी यात्री नीचे उतर गए। जिस वक्त फलकनुमा एक्सप्रेस में आग लगी उस वक्त ट्रेन हावड़ा से सिकंदराबाद की तरफ आ रही थी।

Fire breaks out in Telangana Express train passengers safe these trains  affected - फरीदाबाद : तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, इस रूट की ये  ट्रेनें हुईं प्रभावितघटना की जानकारी सीएच राकेश सीपीआरओ दक्षिण मध्य रेलवे ने फ़िलहाल किसे भी यात्री की हताहत होने की सूचना नहीं है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें ट्रेन के डब्बों में आग की लपटें और धुएं का गुबार साफ देखा जा सकता है। तीन डब्बे जलकर खाक होते नजर आ रहे हैं। हालांकि ये आग कैसे लगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नही है। ट्रेन में सवार यात्रियों को फिलहाल दूसरी ट्रेन से भेजने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं आग लगने के कारणों के बारे में पता करने के लिए रेलवे मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रैन को बीच में ही रोक दिया गया। तीन बागियों एस4 एस5 एस6 में आग लग गई थी। दमकल विभाग मौके पर मौजूद है और आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं। घटना की जानकारी सीएच राकेश सीपीआरओ दक्षिण मध्य रेलवे ने दी है।

Staff Reporter
Author: Staff Reporter

Leave a Comment