नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है। दिल्ली के गीता कॉलोनी में एक फ्लाइओवर के पास महिला की लाश के टुकड़े मिले हैं। बुधवार सुबह आई सूचना से चर्चित श्रद्धा हत्याकांड की यादें ताजा हो गईं। पुलिस ने लाश के कई टुकड़े मिलने के बाद जाँच शुरू कर दी है । फोरेंसिक टीम पहुँच गई है। इलाके की घेराबंदी कर जाँच जारी है। पुलिस के अनुसार, उन्हें सुबह 9.15 बजे सूचना दी गई कि फ्लाइओवर के पास कुछ मानव अंग के टुकड़े पड़े हैं। अंगों को कई जगह बिखेरा गया था। अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। मामले की जाँच करते हुए पुलिस ने बताया कि जमुना खादर इलाके में दो टुकड़ों में कटी हुई बॉडी मिली है। मौके पर एफएसएल और क्राइम टीम पहुँचकर छानबीन में जुटी है। शुरुआती दौर में लग रहा है कि मृतक की उम्र 35 से 40 साल के बीच में होगी। कोतवाली थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। अभी यह कहना मुश्किल है कि बॉडी किसकी थी। आसपास के इलाकों में भी छानबीन की जा रही है।
बता दे कि पिछले सप्ताह पुलिस को सफदरजंग अस्पताल के पीछे जंगल में एक सड़ी-गली लाश मिली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था। अभी यह भी पता नहीं चल सका है कि शव महिला का है या पुरुष का है। पुलिस 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा था कि शव करीब 15 दिन पुराना है और शव के ऊपर नमक डाला गया था, जिससे उसकी पहचान भी नहीं पा रही है।फ़िलहाल मामले की जाँच जारी है।
