Multibagger Stock: इस कंपनी पर मेहरबान हुई सरकार, दे डाले करोड़ों के ऑर्डर, सिर्फ 6 महीने में निवेशकों का पैसा हुआ डबल

Multibagger Stocks News: हाल ही में शक्ति पंप इंडिया लिमिटेड (Shakti Pumps india limited) कंपनी को 2 राज्य सरकारों की तरफ से बड़े-बड़े ऑर्डर मिल गए हैं, जिसके बाद में कंपनी के शेयर रॉकेट की तरह भाग रहे हैं.

 

Shakti Pumps India Share Price: शेयर मार्केट (Share Market) में कई स्टॉक्स धमाल मचा रहे हैं. निवेशकों को बंपर रिटर्न दे रहे हैं. हाल ही में शक्ति पंप इंडिया लिमिटेड (Shakti Pumps india limited) कंपनी को 2 राज्य सरकारों की तरफ से बड़े-बड़े ऑर्डर मिल गए हैं, जिसके बाद में कंपनी के शेयर रॉकेट की तरह भाग रहे हैं. Shakti Pumps के शेयरों ने सिर्फ 6 महीने में ही निवेशकों के पैसे को दोगुना कर दिया है. कंपनी को यूपी सरकार (UP Government) और हरियाणा सरकार (Haryana Government) की तरफ से पीएम कुसुम योजना (PM kusum yojana) के तहत ऑर्डर मिले हैं.

Stock Market Today: Top 10 things to know before the market opens

बढ़ा कंपनी का मार्केट कैप

आज गणेश चतुर्थी की वजह से शेयर बाजार में कारोबार नहीं हो रहा है. सोमवार को शक्ति पंप के शेयर 856.00 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे. कल शक्ति पंप्स के कुल 1.34 लाख शेयरों में 11.72 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है. राज्य सरकारों की तरफ से ऑर्डर मिलने के बाद में कंपनी के मार्केट कैप में काफी इजाफा देखने को मिला है.

 

52 हफ्ते लो और रिकॉर्ड लेवल 

शक्ति पंप इंडिया के शेयर की बात की जाए तो इस कंपनी का स्टॉक पिछले एक महीने में 21.11 फीसदी यानी 149.20 रुपये बढ़ गया है. इस शेयर का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 927.70 रुपये है और 52 हफ्ते का लो लेवल 381.00 रुपये है.

6 महीने में डबल हो गया निवेशकों का पैसा

पिछले 6 महीने में कंपनी का स्टॉक 108.32 फीसदी यानी 445.10 रुपये बढ़ा है. अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 6 महीने पहले 5 लाख रुपये लगाए होते तो उसका पैसा 10 लाख से भी ज्यादा हो गया होता. 20 मार्च को कंपनी के स्टॉक की वैल्यू 410 रुपये के लेवल पर थी. वहीं, YTD समय में शेयर 111.46 फीसदी बढ़ गया है.

Shakti Pumps receives patent for inventing 'Shakti Slip Start Synchronous Run Motor'

293 करोड़ का मिला है ऑर्डर

कंपनी के मार्केट कैप की बात की जाए तो वह करीब 1057 करोड़ रुपये है. शक्ति पंप्स लिमिटेड को प्रधानमंत्री कुसुम 3 योजना के तहत  यूपी सरकार के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की तरफ से 10,000 पंपों की आपूर्ति का ठेका मिला है. बता दें यूपी सरकार की तरफ से मिला यह वर्क ऑर्डर करीब 293 करोड़ रुपये का है.

यूपी सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर

कंपनी को उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग से पीएम-कुसुम III योजना के तहत ऑर्डर मिला है. कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, कंपनी को सौर जल पंपिंग सिस्टम की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग पर काम करना है. वर्क ऑर्डर जारी होने की तारीख से 90 दिनों के अंदर कंपनी को ऑर्डर को एग्जीक्यूट करना है.

यूपी के राज्यकर्मचारियों को दीवाली की सौगात, महंगाई भत्ता व बोनस देने का आदेश जारी - Chief Minister Yogi Adityanath Meeting With Officials Of Finance Department - Amar Ujala Hindi News Live

हरियाणा सरकार से भी मिला ऑर्डर

इसके अलावा कुसुम-3 योजना के तहत शक्ति पंप को हरियाणा सरकार की तरफ से भी ऑर्डर मिला है. अक्षय ऊर्जा विभाग से करीब 7781 पंपों का ऑर्डर मिल गया है. इस वर्क ऑर्डर की कीमत करीब 358 करोड़ रुपये है.

कितना है स्टॉक का RSI?

स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 53.2 पर है, जो दर्शाता है कि यह न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है. शक्ति पंप्स के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं.

 

 

 

 

Shivam Sharma
Author: Shivam Sharma

Leave a Comment