ताला तोड़ घर में घुसे बदमाश, खिलौना पिस्टल से बच्चे ने खदेड़ा, दिव्यांग ने खड़ी की बहादुरी की मिसाल

 

जगतपुरी में एक दिव्यांग बच्चे ने घर में घुसे बदमाशों को खदेड़ दिया। बच्चा वारदात के दौरान खिलौने वाली पिस्टल से खेल रहा था। पिस्टल तानते ही बदमाश घबरा गए और फरार हो गए। घटना 6 दिसंबर की शाम 4.23 बजे की है। बच्चे के पिता ने घर से दो हजार रुपये की चोरी होने की शिकायत की है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चा परिवार के साथ ज्योति नगर के एमआईजी फ्लैट में रहता है। जांच में पता चला कि 6 दिसंबर को दो बदमाश दरवाजे का ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए। घर में एक दिव्यांग बच्चा मौजूद था। वह घर में खिलौने वाली पिस्टल से खेल रहा था।

बदमाशों को देखते ही बच्चे ने पिस्टल को उनकी तरफ तान दिया। इसके बाद बदमाश घबराकर भाग गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों की पहचान कर रही है। बच्चे के पिता ने घर से दो हजार रुपये की चोरी होने की शिकायत की है।

Mehak Bharti
Author: Mehak Bharti

Leave a Comment