उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर इलाके में एक व्यक्ति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, माचिस नहीं देने पर दो किशोरों ने युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। शनिवार को तिमारपुर पुलिस स्टेशन में चाकूबाजी की घटना के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जख्मी युवक को अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी किशोरों को पकड़ लिया गया है।
यह है पूरा मामला
उत्तरी जिले के डीसीपी ने बताया कि तिमारपुर इलाके की संजय बस्ती में दो नाबालिग आरोपियों ने चाकू से हमला किया। हमला अंशुल और उसके दोस्त पर किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों को अस्पताल ले गई। हमले में घायल चश्मदीद ने बताया कि अंशुल अपने परिवार के साथ एक्सटेंशन इलाके में रहता है। परिवार में पिता विकलांग हैं और मां के अलावा एक भाई और बहन है। अंशुल अपने दोस्तों के साथ बाइक से तिमारपुर इलाके की संजय बस्ती आया था। जहां पर एक ऑटो खड़ा था, जिसमें दोनो दोस्त बैठ गए और दूसरी बाइक पर सवार दो दोस्त वहां से चले गए। थोड़ी देर बाद एक बाइक पर सवार दो लड़के आए, जिन्होंने उनसे माचिस मांगी। अंशुल और उसके दोस्त ने माचिस देने से मना कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। तभी एक आरोपी ने चाकू निकाला और दोनों पर हमला कर दिया और वहां से भाग गए। दोनों हमलावर कुछ दुरी से वहां वापस आये कहा तू जिन्दा बच गया तो पुलिस में शिकायत करेगा और फिर चाकू से हमला कर दिया। युवक न मरने की गुहार लगाता रहा पर दोनों हमलावर नहीं माने। ज्यादा खून बहने से अंशुल की मौत हो गई।
एसीपी नीरव पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना स्थल के पास लगे कई सीसीटीवी भी खंगाले और लोगो से पूछताछ भी की। पुलिस ने सीसीटीवी से आरोपियों को पहचान की और दोनों को पकड़ लिया।