Hanuman Jayanti 2024 : हनुमान जयंती पर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह, कही भस्म आरती तो कही सुंदरकांड का हो रहा आयोजन

Hanuman Jayanti: देशभर में आज बड़े धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई जा रही है। सभी मंदिरों में भरी भीड़ है। जगह-जगह सुंदरकांड के पाठ कराएं जा रहे है। उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के बाद महाकाल का हनुमान जी के स्वरूप में श्रृंगार किया गया।

हर साल चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। आज 23 अप्रैल को पुरे देशभर में हनुमान जयंती मनाई जा रही है। राजधानी दिल्ली में भी सुबह से मंदिरों में भरी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। कनॉट प्लेस स्तिथ प्राचीन हनुमान मंदिर में भी श्रद्धालुओं का आगमन लगा हुआ है।

हनुमान जन्मोत्सव पर चालीसा और सुंदरकांड पाठ का आयोजन

हिंदू नववर्ष के बाद अब हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भाजपा जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन करेगी। भाजपा ने मंगलवार को एक साथ ढाई सौ से अधिक मंडलों व बूथ पर हनुमान चालीसा का पाठ कराने का निर्णय लिया है। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर राजधानी में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, प्रभात फेरियां, शोभायात्राएं और इसी प्रकार के अनेक कार्यक्रमों आयोजित किए जाएंगे।
शाम 4 बजे दक्षिण दिल्ली के साकेत स्थित स्वामी प्रज्ञानंद आश्रम से निकलने वाली शोभायात्रा में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार मुख्य अतिथि रहेंगे। विश्व हिंदू परिषद मंगलवार को आर ब्लॉक ग्रेटर कैलाश से प्रभात बेला में वरिष्ठ नागरिकों और बुद्धिजीवियों के साथ सुंदरकांड के कार्यक्रम का आयोजन होगा।

Mehak Bharti
Author: Mehak Bharti

Leave a Comment