दिल्ली के भाजपा कार्यरकर्ताओं और नेताओं ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अवास ‘शीश महल’ विवाद को एक बार और चर्चा का कारण बना दिया है। ‘शीश महल’ विवाद लेकर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच आपस में कहा-सुनी देखने को मिली है। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं सहित भाजपा नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
प्रर्दशन के दौरान भाजपा नेता कैलाश गहलोत ने कहा, ‘हम यहां ‘शीश महल’ मुद्दे पर विरोध करने आए हैं। जब मैंने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा था, तो मैंने साफ-साफ लिखा था कि शीश महल को लेकर जो विवाद खड़ा किया गया है, वह सच में दुर्भाग्यपूर्ण है। यह सब उनके मूल सिद्धांतों से समझौता करने का ही एक उदाहरण है।’
कैलाश गहलोत आगे कहते है मुझे लगता है इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेंगी। लोग परेशान है क्योकि दिल्ली में काम नहीं हुआ। दिल्ली में लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा, मुझे पुर यकिन है कि दिल्ली इस बार भाजपा को जिताएगी। कैलाश गहलोत ने बीते रविवार को ही आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया था और अगली सुबह सोमवार को भाजपा में शामिल हुए थे। कैलाश गहलोत ने अपने इस्तीफे में साफ कहा था की लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के बजाय़ हम अपने राजनीतिक ऐजेड़ा के लिए लड़ रहें। आज संदेह होता है कि हम आदमी है या नहीं।
केज़रीवाल के बंगले जैसे कई राजनीतिक विवाद है जो संदेह में ड़ालते है कि हम आम आदमी है या नहीं। आगर पार्टी ऐसे ही केंद्र से लड़ने में समय लगाएगी तो दिल्ली का कुछ नहीं होगा। मैनें अपनी यात्रा सेवा करने के उदेश्य से शुरु की थी और इसे आगे भी जारी रखना चहता हूं।