पूरी दिल्ली में फिर AAP करेंगी ‘रेवड़ी पर चर्चा’, केजरीवाल आज करेंगे चुनावी कैंपेन लॉन्च।

 

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी कमर कस ली है। इस बीच विधान सभा चुनाव से पहले पार्टी आभियान शुरु करने जा रही है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज चुनावी अभियान का आगाज करेंगे। केजरीवाल रेवड़ी पर चर्चा केंपैन को लॉन्च करेंगे। आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली में फ्री की रेवड़ी पर चर्चा करेगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए गुरूवार को आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इसक फैसला   संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में हुआ था। सूची में ऐसे उम्मीदवारों का भी नाम शामिल है, जो एक महीने पहले या कुछ दिन पहले ही पार्टी कांग्रेस या फिर बीजेपी से आकर पार्टी में शामिल हुए है। वहीं पार्टी नें साल 2020 में हारे 3 उम्मीदवारों पर से भरोसा जताकर टिकट दी है।

AAP की इस लिस्ट में छतरपुर से ब्रह्म सिंह तंवर, बदरपुर से राम सिंह नेताजी, लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी, सीलमपुर से जुबैर अहमद, सीमापुरी से वीर सिंह धींगन, रोहतास नगर से सरिता सिंह, घोंडा से गौरव शर्मा, विश्वासनगर से दीपक सिंगला, करावल नगर से मनोज त्यागी, किराड़ी से अनिल झा जबकि मटियाला से सुमेश शौक़ीन को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया गया है।

केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी सच्चाई के रास्ते पर चल रही है और लड़ाई बहुत मुश्किल है। पिछले दो साल के अंदर आप ने जो सहा है ऐसा किसी पार्टी के ऊपर इतना जबरदस्त वार नहीं हुआ होगा। भाजपा, दिल्ली के लोगों के कल्याण के लिए शुरू की जा रही सभी योजनाओं के खिलाफ है। इसलिए, अब हम लोगों के बीच जाकर    और उन्हें भरोसा दिलाएंगे कि केजरीवाल की ‘रेवड़ी’ चलती रहेगी और कोई भी बीजेपी वाला चाहे जितना रोकने की कोशिश करे, वो सफल नहीं होगा।


Kanchan
Author: Kanchan

Leave a Comment