यूपी के प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ का मेला करीबन 144 साल बाद लगता हैं जिसमे देश-विदेश से कई लोग गंगा स्नान के लिए आते हैं साथ ही कई तरीके के साधू-संत भी एकत्रित होते हैं परन्तु ऐसा क्या हुआ इस बार महाकुंभ के मेले में कि वहां करोड़ो लोगो के बीच में भगदड़ मच गई,आइये जानते हैं।
दरअसल इस बार महाकुंभ में तीन प्रकार के अमृत स्नान हैं पहला मकर संक्रांति दूसरा मौनी अमावस्या और तीसरा बसंत पंचमी को होना हैं वही कल रात जैसे ही सभी श्रद्धालु मौनी स्नान करने के लिए पहुंचे तो वहां भगदड़ मच गई बताया जा रहा हैं कि यह भगदड़ महाकुंभ में एक ख़ास जगह स्नान करने की लालसा में मची थी महाकुंभ में एक संगम नोज जिसे त्रिवेणी संगम के नाम से भी जाना जाता हैं यह वो जगह हैं जहाँ गंगा, सरस्वती, यमुना इन तीनो नदियों का मेल होता हैं और यह जगह स्नान के लिए सबसे पवित्र मानी जाती हैं साथ ही कहा भी जाता हैं कि इस जगह स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति मिलती हैं भगदड़ मचने का दूसरा कारण यह भी हैं की प्रवेश द्वार और निषेध द्वार दोनों एक ही थे जिस कारण भीड़ को आने जाने में तकलीफ हुई और भगदड़ मच गई।
इस भगदड़ की वजह से 14 लोगो की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हैं इस हादसे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एनएसजी कमांडो को तैनात कर दिए हैं करीब 80 से 100 एम्बुलेंस वहां पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया साथ ही संगम नोज इलाके में आज लोगो की एंट्री बंद कर दी गई हैं ताकि भीड़ ना बढे और मामले को नियंत्रण किया जाए। यूपी पुलिस की तरफ से करीबन 60,000 पुलिस तैनात किये गए हैं और सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी श्रद्धालुओ से अपील की हैं कि सयंम बनाये रखे और गंगा के किसी भी घात के तट पर स्नान करने से उसका महत्त्व एक ही रहता हैं।