टॉयलेट में मिली महिला की लाश, टैटू ने खोले हत्यारे के राज

अशोक विहार के शौचालय से बोरी में बंद मिला महिला का शव, पुलिस ने इस मामले में 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी केशव प्रसाद (50) को गिरफ्तार कर लिया हैं।

देश की राजधानी दिल्ली के अशोक विहार से दिल दहला मामला सामने सामने आया हैं। एक टॉयलेट में बोरी में बंद महिला का शव बरामद हुआ हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने बताया कि शनिवार को उन्हें अशोक विहार में स्थित एक सार्वजनिक शौचालय में एक बोरी में शव बंद होने की सूचना मिली,जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और बोरी खोली गई,तो उसमे से एक 22 साल की युवती का शव बरामद हुआ।

मृतिका की शिनाख्त नंदनी उर्फ़ कालो के रूप में हुई हैं,जो मॉडल टाउन के गुड़मंडी के इलाके की निवासी थी। मृतिका के शव पर छह अलग-अलग टैटू बने थे जिससे पुलिस को उसकी पहचान हो पाई। इसके बाद पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाने के लिए कई टीमें बनाई और पूरे इलाके की जांच शुरू कर दी।

जांच के दौरान WPRA,लाल बाग़ और आज़ादपुर इलाको में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, और वहां के 50 संदिग्ध लोगो से भी पूछताछ की। हालांकि, शुरूआती जांच में कोई ठोस सुराख नहीं मिला, लेकिन घटनास्थल के पास सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी केशव प्रसाद (50) को गिरफ्तार किया गया हैं ,जो पेशे से मजदुर हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी विजवाडा भागने के फिराक में था।

Leave a Comment