पश्चिमी दिल्ली के सागरपुर इलाके से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई हैं,जहाँ कुछ नाबालिक गुटों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो जाता हैं और इस बीच आपसी में लड़को ने मारपीट कर चाकूबाजी करनी शुरू कर दी। घटना मंगलवार शाम 5:30 बजे की हैं। इस हादसे में एक 15 साल के नाबालिक लड़के की मौके पर ही मौत हो जाती हैं,वहीं एक नाबालिक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल लड़के को जनकपुरी के भगत चंद्र अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं।
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा हैं, पुलिस को इस घटना की जानकारी मंगलवार शाम 5:30 बजे शाम को पीसीआर कॉल के जरिये मिली। जिसमे बताया गया सागरपुर के इलाके में एक बच्चे पर चाक़ू से वार किया गया हैं,और उसे अस्पताल ले जाया गया हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और पुलिस की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंच गई। जांच के दौरान पुलिस को पता लगा की नाबालिक लड़को के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और वह हिंसा इतनी बढ़ गई थी कि कुछ नाबालिकों ने दो लड़को से मारपीट कर उन पर चाक़ू से हमला कर दिया।
मृतक की शिनाख्त इंद्रा पार्क निवासी (15)अजय और घायल की पहचान इंद्रा पार्क निवासी (17) लकी के रूप में हुई हैं। पुलिस को शुरूआती जांच में पता चला की लकी का झगड़ा 2-3 अन्य लड़को के साथ हुआ था जो इस घटना में शामिल थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली हैं और उनको ढूढ़ने का प्रयास कर रही हैं। पुलिस का कहना हैं आरोपियों को जल्द से जल्द ही पकड़ लिया जायेगा, पुलिस इसस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं ।