The post AAP ने 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी। अब मनीष सिसोदिया जंगपुरा से लड़ेंगे चुनाव। first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.
]]>यही बदलाव की राजनीति है जो देश को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में मिली है। आप ने आज सुबह राजनीतिक मामलों की समिति पीएसी की बैठक की, जिसका एजेंडा था पार्टी के उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देना, बैठक में ऐसे व्यक्तियों के चयन पर विशेष ध्यान दिया गया जो दिल्ली के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में आप का प्रभावी ढंग से प्रतिनिधित्व कर सकें। पार्टी ने नरेला से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मकेश गोयल, मुंडका से जसबीर कराला, मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक, चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी, रोहिणी से प्रदीप मित्तल, पटेल नगर से परवेश रतन, पालम से जोगिंदर सोलनकी, मादीपुर से राखी बिड़ला, जनकपुरी से प्रवीन कुमार, बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया, देवली से प्रेम कुमार चौहान,त्रिलोकपुरी से अंजना पारचा,पटपड़गंज से अवध ओझा, कृष्णा नगर से विकास बग्गा, गांधी नगर से नवीन चौधरी,शाहदरा से पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी, मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान को टिकट दी है।
दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, आम आदमी पार्टी की महिला शाखा दिल्ली के सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में महिलाओं से सीधे संवाद करेगी। ताकि महिलाओं का कल्याण हो सकें। प्रेस कंफ्रेंन्स में कहा गया कि पार्टी ने 5,000 महिला समूह बनाए हैं, जिनमें प्रत्येक समूह में आठ सदस्य हैं। प्रत्येक समूह को दस महिलाओं से जुड़ने का काम दिया गया है। अभियान की सफलता के लिए यह समूह प्रतिदिन तीन से चार बैठकें करते हैं। चूंकि पार्टी चुनावों से पहले अपनी स्थिति को मजबूत करना जारी रखती है, इसके चलते उम्मीदवारों की दूसरी सूची में प्रमुख नाम और चेहरे शामिल हैं।
The post AAP ने 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी। अब मनीष सिसोदिया जंगपुरा से लड़ेंगे चुनाव। first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.
]]>The post आप नेताओ के मामले पर कोर्ट में होगी आज सुनवाई, क्या मिलेगी राहत first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.
]]>जबकि तीसरा मामला आप सांसद राघव चड्ढा के सरकारी बंगले से जुड़ा है। चड्ढा की ओर के दाखिल की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।
उच्चतम न्यायालय पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा द्वारा उच्च सदन से अनिश्चितकालीन निलंबन को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा।
चड्ढा को 11 अगस्त को मानसून सत्र के दौरान विशेषाधिकार हनन की शिकायत पर राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था। जब सदन ने सदन के नेता पीयूष गोयल द्वारा लाए गए एक प्रस्ताव को पारित किया था। जिसमें उच्च सदन के कुछ सदस्यों के नाम शामिल किए बिना उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 के लिए प्रस्तावित चयन समिति में उनकी सहमति।
The post आप नेताओ के मामले पर कोर्ट में होगी आज सुनवाई, क्या मिलेगी राहत first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.
]]>The post आबकारी मामले में सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ेंगी या होगी कम, पूरक आरोप पत्र पर आज होगी सुनवाई first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.
]]>दिल्ली के आबकारी घोटाले में सीबीआई की नई चार्जशीट में पहली बार मनीष सिसोदिया का नाम आया है। चार्जशीट में देरी का आधार बनाकर जमानत का रास्ता भी बंद हो गया है। दो महीने से दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री जेल में हैं। सीबीआई ने कहा है कि बड़ी साजिश और अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच जारी है।
राउज एवेन्यू कोर्ट में शुक्रवार को आप नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दायर ईडी के पूरक आरोप पत्र पर सुनवाई होगी। ईडी ने आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने पूरक आरोप पर विचार को लेकर सुनवाई 19 मई तक के लिए स्थगित कर दी थी। ईडी ने नौ मार्च को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। वहीं, सीबीआइ द्वारा दर्ज मामले में भी शुक्रवार को ही कोर्ट में सुनवाई होगी। सीबीआइ ने 26 फरवरी को सिसोदिया को आबकारी घोटाले में गिरफ्तार किया था।
बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृहस्पतिवार को आबकारी घोटाले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता चरणप्रीत सिंह और निजी चैनल के कामर्शियल हेड और प्रोडक्शन कंट्रोलर अरविंद कुमार सिंह की सीबीआइ हिरासत एक जून तक बढ़ा दी।
सिंह पर आरोप है कि वह आबकारी घोटाले में शामिल हवाला आपरेटर से पैसे को अलग अलग लोगों तक पहुंचाता था। सिंह ने ही अरविंद के पास भी हवाला के 17 करोड़ रुपये पहुंचाए थे।
सीबीआइ ने 15 मई को अरविंद कुमार सिंह को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि अरविंद ने 17 करोड़ रुपये चैरिएड मीडिया को भेजा था। चैरिएड मीडिया गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान आप का पब्लिसिटी कैंपेन सभालता था। इसी कड़ी में सीबीआइ ने 15 मई देर रात को आप कार्यकर्ता चरणप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया था।
एजेंसी ने सिसोदिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की कुछ धाराओं के अलावा सेक्शन 201 (सबूत नष्ट करने) और 420 (धोखाधड़ी) भी जोड़ा है।
ऐसे में यह समझना महत्वपूर्ण हो जाता है कि सीबीआई की चार्जशीट में और क्या-क्या है, जिससे सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि आबकारी नीति को लेकर एक्सपर्ट समिति की सिफारिशों को जीओएम (मंत्रियों के समूह) ने पलट दिया था। इस GoM के हेड सिसोदिया ही थे। चार्जशीट में आईपीसी की धारा 420 (चीटिंग) और 201 (सबूत नष्ट करना) जोड़ी गई है।
एजेंसी की चार्जशीट में हैदराबाद निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट बच्ची बाबू गोरांतला, शराब कारोबारी अमनदीप सिंह ढल और अर्जुन पांडेय के भी नाम हैं। इनमें से सिसोदिया और ढल जेल में हैं। सीबीआई ने पिछली चार्जशीट 25 नवंबर 2022 को दायर की थी। सिसोदिया पर शिकंजा ऐसे समय में कस रहा है जब उनकी पत्नी ‘ऑटोइम्यून डिसऑर्डर’ से पीड़ित हैं। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें 2000 में गंभीर बीमारी मल्टीपल स्केलेरोसिस का पता चला था। इस बीमारी में इंसान मांसपेशियों से नियंत्रण खो देता है, जिससे उसे हिलने डुलने, चलने या फिर बात करने में भी परेशानी होती है।
The post आबकारी मामले में सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ेंगी या होगी कम, पूरक आरोप पत्र पर आज होगी सुनवाई first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.
]]>The post क्या अरविन्द केजरीवाल जायेंगे जेल ? first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.
]]>दरसल जिस तहर से सीबीआई और ईडी शराब घोटाले मामले पूछताछ के लिए आम आदमी पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओ पहले सतेंद्र जैन और फिर मनीष सिसोदिया को बुलाया और पूछताछ की गयी। ठीक उसी तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री को भी सीबीआई ने समन भेजा है हालंकि केजरीवाल किस तरह से पूछताछ में सीबीआई का सहयोग करते है ये धयान देने वाली बात होगी , और रविवार को पूछताछ के बाद केजरीवाल को सीबीआई अरेस्ट करेगी या छोड़ देगी ये धयान देने वाली बात होगी
नवंबर 2021 में दिल्ली सरकार ने बड़े जोर-शोर से नई आबकारी नीति लॉन्च की। इससे दिल्ली में शराब काफी सस्ती हो गई और रिटेलर्स को डिस्काउंट देने की छूट भी मिली। हालांकि, बीजेपी ने आरोप लगाए कि शराब लाइसेंस बांटने में धांधली हुई। चुनिंदा डीलर्स को फायदा पहुंचाया गया। जुलाई 2022 आते-आते आंच इतनी तेज हो गई कि उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांग ली। रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई जांच को एलजी ने मंजूरी दे दी। उसी केस की जांच करते हुए सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को अरेस्ट किया है।
सीबीआई ने मामले में 15 लोगों और अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। सिसोदिया को आरोपी नंबर 1 बनाया। सीबीआई की FIR में शामिल आरोपियों के नाम
प्रवर्तन निदेशालय भी दिल्ली शराब घोटाला केस की जांच कर रहा है। उसने इसी महीने मामले में चार्जशीट दायर की। ईडी की चार्जशीट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, तेलंगाना सीएम केसीआर की बेटी के. कविता समेत कई प्रमुख व्यक्तियों के नाम आए हैं।
The post क्या अरविन्द केजरीवाल जायेंगे जेल ? first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.
]]>