हमें पता है कि आप सभी को चिप्स कुरकुरे खाना तो बहुत पसंद है।हमारी कोई भी पार्टी और पिकनिक इनके बिना तो मानो फीकी है और आज के समय में यह पैकेट वाली चीजें हमारे यहां सबसे ज्यादा बिकती है।
बच्चे से लेकर बड़े तक सब इनको स्वाद के लिए बहुत पसंद करते हैं। यह चिप्स कुरकुरे हमारी गली मोहल्ले के हर दुकान पर जरूर भी मिलते हैं और यह हमारी डेली के स्नेक बन चुके है।
आप सब लोग चिप्स कुरकुरे तो रोज़ खाते हैं, पर क्या आपने कभी इनके ऊपर बनी zig zag लाइनों को नोटिस किया है। क्या आप जानते हैं इन zig zag लाइनों का क्या काम है आखिर काम कहां आते हैं?
तो चलिए हम आपको बताते हैं….
शायद आप हमसे बहुत से लोगों को पता होगा कि यह पैकेट की चैन को तोड़ने में काम आता है ।अगर यह नहीं होगा तो दुकानदार को हमेशा कैंची लेकर बैठना पड़ेगा।
इन पैकेटों पर ये zig zag लाइनों की वजह से पैकेट को तोड़ने में हमें आसानी होती है अगर यह लाइन नहीं होगी तो साइड को तोड़ना मुश्किल होता है।
इन लाइनों ही वजह से पैकेटों को फाड़ने में भी आसानी रहती है।