आगामी विधानसाभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टीओं के साथ चुनाव आयोग भी इसकी तैयारियों में जुट गई है। चुनाव आयोग की ओर से कई बैठकों का दौर चल रहा है। वहीं, कहा जा रहा है कि चुनाव की तारीख की घोषणा जनवरी में 6 से 10 जनवरी के बीच हो सकती है साथ ही 24 दिसंबर को मतदाता सूची पुन निक्षण का कार्य पूरा होगा। इसके बाद 6 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी। हालांकि, अभी तारीखों के ऐलान पर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी, 2025 को समाप्त हो रहा है। इससे पहले दिल्ली विधानसभा का गठन करने के लिए चुनाव होने वाले है।
जिसके लिए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की तरफ से तैयारियां की जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक चुनाव के लिए दिसंबर की बजाए जनवरी के पहले या फिर दूसरे सप्ताह के बीच तारीखों की घोषणा होगी। यदी पिछले चुनाव की बात की जाए तो 6, जनवरी 2020 को तारीखों की घोषणा की गई थी और किसी भी राज्य के विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के लिए न्यूनतम 35 दिनों की अवश्यक्ता होती हैं।
ऐसे में 6 से 10 जनवरी के बीच चुनाव की घोषणा के बाद न्यूनतम समय मिला होगा। चुनाव आयोग के आयुक्त राजीव कुमार अगले साल 18 फरवरी को रिटार्ड हो रहे हैं। ऐसे में यह पूरी उम्मीदे है कि विधानसभा चुनाव 18 फरवरी से पहले करा दिए जाएंगे।
हालांकि, इसकी पुष्टि तारीखों की घोषणा के बाद ही होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयुक्त राजनीतिक पार्टियों समेत सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं। साथ ही, समीक्षा बैठक भी की गई है।